नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों की तय सीरीज खेलने से मना किया है. हालांकि ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने थे. अफगानिस्तान संग सीरीज ना खेलने की वजह भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई है अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अगस्त में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे को स्थगित करने का फैसला किया है.
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्तावित थी. इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, जिसके मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने की उम्मीद थी पर अब इस प्रस्तावित सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने अब अपने पैर पीछे की ओर खींच लिए हैं. ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ ने कहा कि तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से अगस्त में होने वाली सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया गया है.