भोपाल: पुलिस क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही एन के राई क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पोस्टल एकादश ने मास्टर एकादश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला भोपाल पुलिस से होगा।
आज खेले गए विभागीय वर्ग के सेमीफाइनल में मास्टर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुण सिंह 30,प्रशांत 26,प्रदीप 16 रनों की मदद से की मदद से 127 रन बनाए ।महेंद्र ,अभिषेक और मनोज को दो दो विकेट मिले। जवाब में पोस्टल एकादश की टीम ने 13 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।उसके अभिषेक भंडारी ने 82,असद 15 ,महेंद्र ने 15 रन बनाए। जावेद और विजय को एक एक विकेट मिला। अभिषेक भंडारी मैन ऑफ द मैच रहे।
उधर कॉर्पोरेट वर्ग के मुकाबले में हमीदिया ने महाबली को 85 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हमीदिया ने निर्धारित 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 205 रन बनाए। रवि प्रकाश ने 74, अदील 59, विशाल 42, लोकेश ने 21 रन बनाए। विजय को दो विकेट मिले ।जवाब में महाबली की टीम 120 रन ही बना सकी। जिसमे उसके और से सुनील ने 57 ,दीपक 31, आयुष ने 17 रन बनाए विशाल,साहिल,रवि प्रकाश को दो दो व मधुर और लोकेश को एक एक विकेट मिला। रवि प्रकाश मैन ऑफ द मैच रहे ।