16.1 C
New Delhi
Tuesday, February 4, 2025

Suryakumar Yadav इस सीजन का पहला मैच नहीं खेले तो ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 का पहला मैच शुक्रवार, 22 मार्च से खेला जाएगा. हालांकि, इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में जानिए सूर्या के बिना मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

चार नंबर पर खेल सकते हैं कप्तान हार्दिक
अगर सूर्यकुमार यादव पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर कप्तान हार्दिक पांड्या चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हार्दिक पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अधिकतर चार नंबर पर ही बैटिंग करते थे. गुजरात में हार्दिक बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी थे. अगर सूर्या नहीं उपलब्ध होते हैं तो फिर पांड्या मुंबई के लिए भी उसी भूमिका में दिख सकते हैं.

नेहाल वढेरा को अंतिम ग्यारह में मिल सकती है जगह
सभी समीकरणों को देखें तो अगर सूर्यकुमार यादव नहीं खेलते हैं तो फिर नेहाल वढेरा और विष्णु विनोद में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, वढेरा की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि वह निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर तिलक वर्मा का खेलना तय है. ऐसे में टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या चार नंबर पर खेल सकते हैं. इसके बाद पांच पर नेहाल वढेरा और छह नंबर पर अफगान के सुपरस्टार मोहम्मद नबी खेल सकते हैं. नबी के प्लेइंग इलेवन में रहने से बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी. वहीं स्पिन गेंदबाजी भी काफी मज़बूत हो जाएगी. फिर टिम डेविड एक्शन में दिख सकते हैं.

डेविड और नबी मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. वहीं अनुभवी पीयुष चावला मुख्य स्पिनर हो सकते हैं. तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल के साथ मलिंगा के क्लोन कह जाने वाले नुवान तुषारा एक्शन में दिख सकते हैं. मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयुष चावला, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles