इंदौर: 20 मार्च इंदौर टेनिस क्लब के मुख्य कोच इरफान अहमद को अखिल भारतीय टेनिस संघ के द्वारा आई.टी.एफ. वर्ल्ड जूनियर टेनिस कॉम्पटीशन, एशिया ओसानिया फाइनल क्वालिफाइंग 2024 कूचिंग, मलेशिया में होने वाली चौम्पियनशिप के लिए जूनियर भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि कूचिंग, मलेशिया में होने वाली चौम्पियनशिप 25 मार्च से 30 मार्च 2024 तक खेली जाएगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, ईरान, उज्वेकिस्तान, कजाकिस्तान, इण्डोनेशिया, थाईलेण्ड, जापान, हॉंगकॉंग एवं चाईनीज ताईपे, कोरिया, श्रीलंका इत्यादि टीमें भाग लेंगी। इस आई.टी.एफ. वर्ल्ड जूनियर टेनिस कॉम्पटीशन में भारतीय बालक टीम में
ऋितिक कटकम, तवीष पाहवा, फज़ल अली मीर, इरफान अहमद (कप्तान) नियुक्त किए गए हैं। इरफान अहमद को भारतीय जूनियर टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर मध्य प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन एवं समस्त पदाधिकारी गणों ने बधाईयां दी।