27.1 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

Masters Cup Cricket Tournament: सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर ने जीता खिताब

भोपाल: सेंट्रल स्ट्राइकस इंदौर ने आईपीसीए भोपाल को 6 विकेट से हराकर 7 th मशरूम मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

आज 24 मार्च रविवार को स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीसीए भोपाल ने जामरान जावेद के 39 रन, जे पी यादव के 37 रन, श्रवण के 23 रन और फ़िरदौस के 17 रन की बदौलत 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए। सेंट्रल स्ट्राइकर्स की तरफ से दिनेश शर्मा ने 2 जबकि आशीष, कपिल और शेख सादिक ने 1 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट्रल स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट खोकर 150 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। सेंट्रल स्ट्राइकर्स की तरफ से जितेंद्र लिखर ने शानदार आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन, मनोज कन्धारी ने 52 गेंद पर 7 चोको और दो छक्कों की मदद से 61 रन और राजेश कन्नौजिया ने 11 गेंद पर 2 चोको और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। आईपीसीए भोपाल की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए सतीश लारा ने 2 जबकि चेतन मेवाड़ा और अंकुश ने 1 1 विकेट लिया। जीतेन्द्र लिखर को फ़ाइनल मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पुरुस्कार वितरण सय्यद साजिद अली चेयरमैन बीडीसीए, सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष बीडीसीए ने किया। इस मौके पर,वैभव श्रीवास्तव नेशनल हेड आर एन्ड डी मशरूम वर्ल्ड, भरत बेलवंशी नेशनल हेड सोशल मीडिया मशरूम वर्ल्ड, आलोक खरे सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, शैलेष शुक्ला, हेमंत कपूर, सुरेश चेनानी, अजय राजवैध, अमिताभ वर्मा संचालक बी पी एस स्कूल, मनीष शुक्ला, प्रसन्ना, राजन राव,जीतेन्द्र मालवीय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह रहें सर्वश्रेष्ठ : मेन ऑफ़ द सीरीज : जे पी यादव आईपीसीए भोपाल

बेस्ट बेटसमैन : अमित पॉल सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर

बेस्ट बॉलर : शेख सादिक सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर

बेस्ट विकेट कीपर : मनोज कन्धारी सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर

बेस्ट फिल्डर : सुखदेव सिंह घुम्मन सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर

अनुशासित टीम : भोपाल पुलिस

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles