35.5 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

IPL: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5 खिलाड़ियों को किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2024-25 के लिए मेंस प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इसमें एक नाम इस साल की शुरुआत में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का शामिल है, जबकि दूसरा नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने चार नए खिलाड़ियों को अपने नए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है। इसके अलावा 19 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली बार भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5 खिलाड़ियों को किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उसमें डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस स्पिनर एश्टन एगर और तेज गेंदबाज माइकल नेसर का नाम शामिल है। इसमें सभी के लिए स्टोइनिस को बाहर किए जाने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है जो अभी फिलहाल आईपीएल के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। स्टोइनिस इससे पहले अनफिट होने की वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी दावेदारी काफी पुख्ता मानी जा रही है।

पहली बार ये 4 खिलाड़ी बने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा
नए खिलाड़ी जिनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है, उसमें तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, मेट शॉर्ट, आरोन हार्डी और नाथन एलिस का नाम शामिल है। इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुल 23 खिलाड़ियों को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा नाथन लियोन और पैट कमिंस का नाम भी है।

यहां देखिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साल 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी
पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्ड्सन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश इंग्लिश, ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles