30.4 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

RCB vs LSG Dream 11 Prediction: ये बल्लेबाज होंगे बेस्ट विकल्प, इन बॉलर्स को रखना जरूरी

नई दिल्ली: तीन मैचों में से दो में हार का मुंह देख चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।

वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स को मात देने के बाद लखनऊ टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। मुकाबला बड़ा है, तो ड्रीम-11 में टीम तैयार करने के लिए भी आपको यकीनन माथापच्ची करनी पड़ेगी। आइए आपकी परेशानी का समाधान करते हैं और बताते हैं उन ग्यारह प्लेयर्स के नाम, जो इस मैच में ढेरों प्वाइंट्स दे सकते हैं।

कौन होगा बेस्ट विकेटकीपर?
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल सबसे अच्छे विकल्प नजर आते हैं। अगर आप प्वाइंट्स मैनेज कर पाएं तो क्विंटन डिकॉक को जरूर अपनी टीम में शामिल कर लीजिएगा। डिकॉक ने पिछले मैच में दमदार पारी खेली थी। वहीं, लखनऊ के कप्तान राहुल भी अच्छी फॉर्म में हैं। राहुल इस लीग में आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं और वह चिन्नास्वामी के मैदान से काफी अच्छे से वाकिफ हैं।

ये बल्लेबाज होंगे बेस्ट विकल्प
बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। कोहली को चिन्नास्वामी का मैदान खूब रास आता है। पिछले दो मैचों में विराट इसी ग्राउंड पर बल्ले से जमकर तबाही मचा चुके हैं। वहीं, डू प्लेसी का दिन रहा, तो वह आपको ढेरों प्वाइटंस दे जाएंगे।

ऑलराउंडर्स बदलेंगे किस्मत
आरसीबी बनाम लखनऊ मैच में आपकी असली मौज ऑलराउंडर्स कराएंगे। ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। मैक्सवेल आरसीबी के होम ग्राउंड पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा सकते हैं। वहीं, ग्रीन नंबर तीन पर खेल रहे हैं और गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई देंगे।

इन बॉलर्स को रखना जरूरी
गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार और रवि बिश्नोई सबसे बढ़िया विकल्प नजर आते हैं। सिराज को भले ही पिछले मैच में काफी मार पड़ी हो, लेकिन वह कमबैक करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, रवि बिश्नोई अपनी घूमती गेंदों के दम पर आपको खूब प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

RCB vs LSG Dream 11 Team
कीपर – केएल राहुल

बल्लेबाज – फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली

ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज – विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रवि बिश्नोई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles