नई दिल्ली: दिल्ली जन्म भूमि, मुंबई कर्मभूमि और कोलकाता नाइराइडर्स से मिली बड़ी पहचान ये शुरुआती लाइन अंगकृष रघुवंशी पर एकदम मुफीद बैठती है. दिल्ली में पैदा हुए अंगकृष ने मुंबई में घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन आईपीएल में कोलकाता के लिए 3 अप्रैल 2024 को 18 साल 303 दिन की उम्र में उन्होंने जो डेब्यू पारी खेली, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. इसके साथ ही अंगकृष ने भी आईपीएल में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दिखाई है. उनको आईपीएल में महज 20 लाख रुपए में कोलकाता ने ऑक्शन में खरीदा था. अंगकृष की पहली आईपीएल पारी (आईपीएल डेब्यू) खासा चर्चा में है. वह इस पारी में पचास से अधिक स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, उनसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीवत्स गोस्वामी के नाम था, जिन्होंने 19 साल के होने के ठीक एक दिन बाद 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू पर 52 रन बनाए थे. वैसे रघुवंशी ने आईपीएल में डेब्यू 29 मार्च को RCB के खिलाफ किया था. पर दिल्ली के खिलाफ उन्होंने डेब्यू पारी खेली.
18 साल के अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले कुल मिलाकर सातवें सबसे युवा बल्लेबाज हैं. वहीं, 2018 में शुभमन गिल (18 साल, 237 दिन) के बाद कोलकाता के लिए दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. वैसे सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रियान पराग के नाम है, उन्होंने 17 साल 175 दिनों की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मई 2019 में यह कारनामा कर दिखाया था. अंडर-19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया. यह आईपीएल का डेब्यू पारी के दौरान दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा, इससे पूर्व 2008 में अपने पहले मैच में जेम्स होप्स ने 24 गेंदों में डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जड़ा था.
दिल्ली की पैदाइश, लेकिन मुंबई से खेले क्रिकेट
रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ. 11 साल की उम्र में दिल्ली छोड़कर वह अपनी क्रिकेट स्किल्स को निखारने के लिए मुंबई चले गए. यहां अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी के अंडर में उन्होंने कोचिंग ली. कुछ ही समय बाद वह स्थायी रूप से मुंबई में रहने लगे. रघुवंशी घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं. उन्होंने 2023-24 सीज में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी के नौ मैचों में 765 रन बनाए थे. उन्होंने 5 लिस्ट ए मुकाबलों में 133 रन और 9 टी20 मैचों में 192 रन बनाए हैं.
2022 की अंडर 19 चैम्पियन भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं रघुवंशी
अंगकृष ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में 278 रन बनाए, जहां भारत यश धुल की कप्तानी में चैम्पियन बना था. रघुवंशी के छह पारियों में 278 रन सर्वाधिक स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर था. हालांकि फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वह जीरो पर आउट हो गए थे. आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था.