30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

Mini Ranking Badminton: सोम्या, मायरा, दिव्यांशी, तविशा, आरवराज, हर्षवर्धन,अनवित और काव्य को खिताब

इंदौर: इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत एरेना बैडमिंटन क्लब और इंदौर बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहली एरेना -आईबीए ट्राफी इंदौर जिला सब जूनियर-मिनी रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने 9 वर्ष,अनवित गोयल ने 11वर्ष, आरवराज सिंह बग्गा ने 13वर्ष और काव्य शर्मा ने 15 वर्ष बालक वर्ग के खिताब जीते, तविशा यादव ने 9वर्ष, मायरा भार्गव ने 11वर्ष, सोम्या वर्मा ने13 वर्ष और दिव्यांशी गांधी ने 15 वर्ष बालिका खिताब हासिल किया,

एरेना – आईबीए क्लब में हुई इस स्पर्धा में 13वर्ष बालिका फाइनल में सोम्या वर्मा ने अनन्या शारदा को 18-21,21-18,21-13 से हराया,11वर्ष बालिका फाइनल में मायरा भार्गव ने ओमिशा मेहता को 21-17,21-8 से पराजित किया,15 वर्ष बालिका फाइनल में दिव्यांशी गांधी ने पहले क्रम की अर्ना बतरा को 21-16,23-21 से हराया,
9वर्ष बालिका फाइनल में तविशा यादव ने ऐजा बेग को 21-9 ,21-5 से पराजित किया,9वर्ष बालक फाइनल में हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने रुद्र मित्तल को 27-25 ,21-17 से और 11 वर्ष बालक फाइनल में अनवित गोयल ने शाश्वत त्रिपाठी को 21-4,21-15 से पराजित किया

13वर्ष बालक फाइनल में आरव राज सिंह बग्गा ने शोभित गुप्ता को 21-9,21-3 से हराया,15 वर्ष बालक फाइनल में काव्य शर्मा ने प्रफुल्ल पाठक को 19-21 ,21-13,21-18 से पराजित किया, निवृत्त पुलिस अधिकारी (ए सी पी) संतोष कुमार तोमर, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह तोमर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निवृत्त मुख्य उप महाप्रबंधक विजय रांगणेकर ने पुरस्कार वितरण किया, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर और सह सचिव धर्मेश यशलहा, एरेना क्लब की सीईओ रुचिरा कुलकर्णी, सुधांशु व्यास, रजनीश जैन, सत्येंद्र होल्कर भी मौजूद थे, स्पर्धा संबंधित जानकारी मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने दी, स्पर्धा सचिव सत्येंद्र होल्कर ने संचालन किया, प्रतीक गुजराती ने आभार व्यक्त किया, स्पर्धा के मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और अंपायरों को भी सम्मानित किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles