40.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

Ankur Cricket League 2024: मल्ली और दक्ष ने अंकुर अकादमी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

भोपाल: अंकुर क्रिकेट लीग U-18 आयु वर्ग में आज अंकुर क्रिकेट अकादमी बढ़त बनाते हुए 244 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उसकी ओर से मल्ली 46 ओर दक्ष 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया है।

अंकुर अकादमी ए ने टास जीतकर बेटिंग करते हुए 35 ओवर में 135 रनो पर आल आउट हो गई।उसकी और से यशराज चौहान 26, प्रथु चतुर्वेदी 21, एवं रुद्र ने 14 रन बनाये। अंकुर अकादमी की और से रबजित मल्ली ने 5, दक्ष पराशर 3, एवं सोहम दिवेदी ने 2 विकेट प्राप्त किये।

जवाब में दिन का खेल खतम होने तक अंकुर अकादमी ने 53 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 244 रन बना लिये हैं। उसके रबजित मल्ली 46 नाबाद एवं दक्ष पराशर 37 नाबाद खेल रहें हें। हर्ष मनवानी 48, अर्पित गोतेकर ने 34 व आयंश यादव ने 33 रनो का योगदान दिया। कल दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles