नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर जीत के ट्रैक पर वापसी की। टीम की जीत में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का अहम रोल रहा। उन्होंने अपनी गेंद से कमाल किया वहीं बल्लेबाजी में जैक फ्रेजर मैकगुर्क और कप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की। कुलदीप यादव ने इस जीत को टीम के लिए अहम बताया और अपनी गेंदबाजी पर बात भी बात की।
कुलदीप यादव ने चार ओवर के स्पैल में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने मैच के दौरान निकोलस पूरन को कमाल की गुगली डाली जिसपर लखनऊ का यह बल्लेबाज बोल्ड हो गया था। कुलदीप ने गेंद पर कहा, ‘अच्छी बॉल थी वह गुगली थी, अच्छी लेंथ पर पड़ी। अच्छे एरिया पर गेंद स्पिन हुई, मेरा प्लान ही यह था कि वही गेंद डालनी है, फील्ड भी उसी हिसाब से लगाई थी। जब अच्छी गेंद पर विकेट मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता है। तब सेलिब्रेशन भी वैसी ही होता है।’
मैच शुरू होने में हुई देरी
कुलदीप यादव ने जब निकोलस पूरन को बोल्ड किया तो स्टंप के साथ-साथ उसपर लगा माइक भी उखड़ गया। इस कारण मैच रुक गया। स्टंप्स पर माइक को फिर से लगाने में थोड़ा समय लग गया। इसी कारण मैच फिर से शुरू होने में देरी भी हुई।
कुलदीप यादव से प्रभावित थे ऋषभ पंत
इससे पहले कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट चटका कर जीत की नींव रखी। टीम की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘ ऐसे पल थे जहां हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, कुछ खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।, हम एक समूह के रूप में एक साथ रहते हैं। कुछ चीजें आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है। पंत ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन वह कोई बहना नहीं बनाना चाहते है।