नई दिल्ली: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के नाम 17-17 बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज कौन हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन टॉप-5 गेंदबाजों पर जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है.
सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज
इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 36 बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट किया. वहीं, इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 29 बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार लगातार 2 सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं.
नई गेंद से घातक साबित होते हैं ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल इतिहास में ट्रेंट बोल्ट ने 93 मैचों में 26 बल्लेबाजों को डक पर आउट किया है. मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में ड्वेन ब्रावो ने 24 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट किया. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का नंबर है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले उमेश यादव ने 23 बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है.