नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। फिलहाल कोलकाता पांच में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स छह में से पांच मैच जीतकर शीर्ष पर है। कोलकाता और राजस्थान दोनों के अपने पिछले मैच में जीत मिली थी। कोलकाता ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया था। वहीं राजस्थान ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराया था। ईडन गार्डन हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। हालांकि, बाद में पिच थोड़ी स्लो हो जाती है। दोनों टीमें जिस तरह की फॉर्म में हैं अच्छा मैच होने की उम्मीद। इस खबर से फैंस को इस मैच की फैंटेसी टीम बनाने में मदद मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों के चुनकर बना सकते हैं फैंटेसी 11 टीम
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, फिल साल्ट।
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, अंगकृष रघुवंशी।
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रियान पराग।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, वैभव अरोड़ा।
कप्तान के विकल्प: जोस बटलर, संजू सैमसन।
उपकप्तान के विकल्प: सुनील नरेन, रियान पराग।
राजस्थान रॉयल्स टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा।