35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Royal Challengers Bangalore के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने IPL 2024 से अनिश्चितकालीन समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया

नई दिल्‍ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आईपीएल 2024 से अनिश्चितकालीन समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। आरसीबी की सीजन में छठी हार के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया। वैसे, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ग्‍लेन मैक्‍सवेल आरसीबी की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे। उनकी जगह विल जैक्‍स को जगह दी गई थी। मैक्‍सवेल ने समझाया कि उन्‍होंने कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी से आग्रह किया था कि किसी और खिलाड़ी को आजमाएं। मैक्‍सवेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वो इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं। यही वजह है कि उन्‍होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि उनकी वापसी कब होगी।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने क्‍या कहा
मेरे लिए निजी रूप से यह आसान फैसला था। पिछले मैच के बाद मैं कोच और कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी के पास गया और कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि किसी और को आजमाएं। मैं पहले भी इस स्थिति में रहा हूं जहां खेलना जारी रखते हुए खुद को गहरे खड्ढे में पाया। मेरे ख्‍याल से मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से ब्रेक लेने का सही समय है ताकि अपने शरीर को ठीक रख सकूं। अगर टूर्नामेंट के दौरान मेरी जरुरत पड़ी तो उम्‍मीद करता हूं कि मजबूती से वापसी करके प्रभाव बना सकूं।

मैक्‍सवेल ने साथ ही कहा, ”पावरप्‍ले के बाद हम तेजी से रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। पिछले कुछ सीजन में यह मेरी ताकत का क्षेत्र रहा है। मुझे लगता है कि मैं बल्‍ले से उपयोगी योगदान नहीं दे पा रहा हूं और नतीजों का पर‍िणाम प्‍वाइंट्स टेबल में हमारी स्थिति पर दिख रहा है। मेरे ख्‍याल से यह सही समय है जब किसी और को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उम्‍मीद करता हूं कि उस क्रम पर कोई अपनी जगह पक्‍की करे।”

तेज गेंदबाजी खेलने में असमर्थ
वैसे, भारत के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर पहले ही ग्‍लेन मैक्‍सवेल की जमकर आलोचना कर चुके हैं। गावस्‍कर ने कहा था कि ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से कहा था, ”ग्‍लेन मैक्‍सवेल तेज गेंदबाजी नहीं खेल पा रहे हैं। गेंद उनकी सीने या कंधे के आस-पास आए तो उन्‍हें परेशान कर रही है। कमर से नीची हर गेंद पर वो प्रहार कर ले रहे हैं, लेकिन ऊपरी शरीर पर आती गेंदें उन्‍हें असहज कर रही हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles