नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 30वें मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया. इस मैच में कई रनों की बारिश हुई और कई रिकॉर्ड बने ,बता दें कि मैच में पहले हैदराबाद ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर मे 287 रन बनाए, इसके बाद आरसीबी ने 262 रन बनाए, हालांकि आरसीबी मैच जरूर हार गई लेकिन 262 रन बनाकर हार के रनों के अंतर को कम करने में जरूर सफल रही है. इस मैच में ट्रेविस हेड ने शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली. कार्तिक ने 35 गेंद पर 83 रन तो वहीं दूसरी ओर ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 102 रन बनाए. दोनों की बल्लेबाजी देखकर फैन्स हैरत में पड़ गए. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने हैं.
आईपीएल में सबसे बड़ा टीम टोटल
सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में 287 रन बनाए, जो आईपीएल में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का
हैदराबाद की पारी में कुल 22 छक्के लगे, जो आईपीएल में किसी भी टीम के द्वारा एक पारी में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है.
एक मैच में सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद ने जहां 287 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने 262 रन बनाए, कुल मिलकर मैच में 549 रन बने, जो एक टी-20 मैच में किसी मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर है.
एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स
इस मैच में कुल मिलकर 38 छक्के लगे, जिसमें 22 हैदराबाद और 16 आरसीबी ने लगाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बडा स्कोर
आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 रन बनाए जो किसी भी टीम का लक्ष्य से पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है.
IPL का चौथा सबसे तेज शतक
0 साल के हेड ने 39 गेंदों में शतक लगाया जो आईपीएल में चौथा सबसे तेज शतक (Travis Head Century) है. गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाया है जो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:
30 क्रिस गेल vs पीडब्ल्यूआई, 2013
37 यूसुफ़ पठान vs एमआई, 2010
38 डेविड मिलर vs आरसीबी, 2013
39 –ट्रैविस हेड vs आरसीबी, 2024*
एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री
इस मैच में 43 चौके और 38 छक्के लगे जो आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगने का रिकॉर्ड है.
एक टी-20 मैच में दोनों टीमों ने बनाए 250 से ज्यादा रन
टी-20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया हो. आऱसीबी और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान ऐसा कारनामा देखने को मिला. हैदराबाद ने 287 रन बनाए तो वहीं आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 रन बनाए थे.
आरसीबी का कारनामा, ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
आरसीबी की टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने T20 में 260 से ज्यादा का स्कोर पहली पारी में और दूसरी पारी में भी बनाए हैं. कोई दूसरी टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है.