25.8 C
New Delhi
Monday, May 26, 2025

Paris Olympics: इन खेलों में भारत की मेडल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इन खेलों में भारत की मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार लॉन्ग जंपर और पेरिस में मेडल लाने के दावेदार माना जा रहे मुरली श्रीकंर इन खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। श्रीशंकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि चोट के कारण उनका पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेना संभव नहीं है।

मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में मुश्किलों का डटकर सामना किया, मेहनत की और परिणाम हासिल किया। जो मेरे लिए बुरा सपना था वही अब हकीकत बन गया है। मेरा पेरिस ओलंपिक में जाने का सपना टूट गया।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मंगलवार को ट्रेनिंग के समय मेरे घुटने में चोट लगी थी। सारे टेस्ट के बाद यह फैसला किया गया कि मेरे घुटने को सर्जरी की जरूरत है। इसके कारण मैं उस चीज से दूर हो गया जिसके लिए सालों से मेहनत कर रहा था। हर रोज उठकर खुद को फिट महसूस करना एक एथलीट का सपना होता है। मैं इस एक्सीडेंट से पहले उस सपने को जी रहा था। जिंदगी अपनी कहानी लिखती है और हमें आगे बढ़ना पड़ता है। मैं भी वही करूंगा। जैसे ही मुझे चोट लगी मेरी वापसी का सफर शुरू हो गया।’

पिछले साल किया क्वालिफाई
श्रीशंकर ने बीते साल एशियन एथलेकिट्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर के जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था। यहीं पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक के क्वालिफाइंग मार्क 8.27 को पार भी कर लिया। वह तभी से पेरिस की तैयारियों में लगे हुए थे। श्रीशंकर शांघाई डायमंड लीग के साथ सीजन की शुरुआत करने वाले थे। जिसके बाद उन्हें मई में दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेना था। बीते साल वह जून में हुई पेरिस डायमंड लीग में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। वह भारत के पहले लॉन्ग जंपर थे जो कि किसी डायमंड लीग के लेग में टॉप थ्री में रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles