नई दिल्ली: वनडे विश्व कप के बाद अब टी20 विश्व का इंतज़ार हर क्रिकेट फैंस को है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह की आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान के बीच का चिरप्रतिद्वंदी मुकाबला जो देखने के लिए मिलेगा. जी हां 1 जून से टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी और ये टूर्नामेंट 29 जून तक खेली जाएगी. इस बीच बात पाकिस्तान टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड (Babar Azam on PAK vs NZ T20 Series) के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले कप्तान बाबर आज़म ने इस सीरीज को लेकर बात की और साथ ही न्यूजीलैंड क खिलाफ टी20 सीरीज की विश्व कप के नजरिये से क्या ऐहमियत है इसको लेकर भी अपनी बात राखी है,
टी20 विश्व कप को लेकर बाबर ने कहा
पीसीबी के द्वारा एक्स पर पोस्ट किये गए वीडियो में कप्तान बाबर आज़म ने कहा टी20 विश्व कप से पहले ये हमारे लिए काफी अहम सीरीज है. जैसा की आप जानते हैं हमारे पास बहुत कम मैच हैं. ये सीरीज हमारी तैयारी में मदद करेगी और आपने देखा है हमारी टीम बैलेंस टीम है चाहे आप बल्लेबाज़ी की बात करें या गेंदबाज़ी की और कुछ युवा खिलाड़ी तो कुछ सीनियर खिलाड़ी भी आये हैं जिससे टीम और मजबूत हुई है.
हमारा प्लान और फोकस टी20 वर्ल्ड कप है. हम कोशिश करेंगे की जैस तरह से हमें (Babar Azam on T20 Series vs NZ) विश्व कप में क्रिकेट खेलना है वैसे ही हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेले और अच्छा करें. हमने जो हाल में कैंप किया उससे हमें बहुत फायदा हुआ और इसके फायदे मुकाबले में देखने को मिलेंगे. रिकार्ड्स को लेकर कप्तान बाबर (Babar Azam on Records) ने कहा रिकॉर्ड आपके लिए एक अलग पड़ाव होता है लेकिन पाकिस्तान टीम का जीतना मेरे लिए सबसे अहम होता है उम्मीद करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ हम ये सीरीज जीतेंगे. अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बाबर ने कहा की मई अपने खेल को एन्जॉय करता हूँ और टीम को मैच कैसे जीता सकता हूँ उसके ऊपर ध्यान देता हूँ