नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चंडीगढ़ में आईपीएल 2024 के 33 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सीएसके के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौकों भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 144.00 का रहा। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में लगाए 3 छक्कों की मदद से अब मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने किरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आईपीएल में रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के
मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 3 छक्के लगाने के बाद अब आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए इस मैच में 225 वां छक्का लगाया और उन्होंने किरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया। पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई के लिए कुल 223 छक्के लगाए थे। मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 104 छक्कों के साथ हार्दिक पांड्या मौजूद हैं तो 103 छक्कों के साथ इशान किशन चौथे और 97 छक्कों के साथ सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं।
आईपीएल में एमआई के लिए सबसे ज्यादा छक्के
225 छक्के – रोहित शर्मा
223 छक्के – के पोलार्ड
104 छक्के – एच पंड्या
103 छक्के – मैं किशन
97 छक्के- सूर्यकुमार यादव
रोहित ने खेला 250वां मैच
रोहित शर्मा ने आईपीएल का अपना 250वां मैच खेला और इस लीग में वो 250 मैच खेलने वाले धोनी के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। धोनी ने इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा 256 मैच खेले हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 249 रन के साथ दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच
256 मैच – एमएस धोनी
250 मैच – रोहित शर्मा
249 मैच – दिनेश कार्तिक
244 मैच – विराट कोहली
232 मैच – रवींद्र जडेजा
222 मैच – शिखर धवन