30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

IPL 2024: RR vs MI फैंटेसी टीम में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार को आईपीएल में तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें अपनी गेंदबाजी खामियों को दूर करके मेजबान टीम से बदला चुकता करने पर लगी होंगी। पिछले चार मैच में तीन जीत से मुंबई इंडियंस की टीम उबरने की राह पर चल रही है और सत्र की खराब शुरुआत के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है।

अंकतालिका के टॉप पर है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की टीम तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने पिछले मैच में आशुतोष शर्मा के अंत में लगाये गये अर्धशतक के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ रन से जीत हासिल की थी।

बुमराह और सूर्यकुमार यादव शानदार लय में
बुमराह 13 विकेट लेकर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनका इकोनोमी रेट भी दूसरे सर्वश्रेष्ठ नंबर पर है और उन्होंने छह रन से भी कम रन गंवाये हैं। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी 53 गेंद में 78 रन की पारी मुंबई इंडियंस के लिए अहम रही और अगर वह लय में आ जायें तो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। राजस्थान के लिए रियान पराग उनके सत्र के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। असम के इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक 318 रन बना लिये हैं जिससे टीम को काफी मदद मिल रही है। टीम की बल्लेबाजी उनके इर्द गिर्द घूमती रही है, कप्तान संजू सैमसन ने भी टीम के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और अभी 276 रन बनाये हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर ने अकेले दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंतिम मैच में 200 से ज्यादा रन का स्कोर हासिल कर राजस्थान रॉयल्स केा जीत दिलायी थी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर: रियान पराग
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जेराल्ड कोएत्ज़ी

दूसरी टीम
विकेटकीपर – जोस बटलर , संजू सैमसन, इशान किशन
बल्लेबाज – रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रियान पराग (उपकप्तान)
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles