नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 24 अप्रैल को ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस से होगा। पिछली बार जब ये दोनों टीमें अहमदाबाद में आमने-सामने हुईं थीं तब मेजबान ने गुजरात टाइटंस के फैंस को निराश किया था। उस हार से गुजरात टाइटंस के नेट रन रेट (एनआरआर) में बड़ी गिरावट आई। हालांकि, उस गेम के बाद गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराया और जीत की राह पर लौट आई। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एक उच्च स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। हालांकि, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला नहीं है, लेकिन आज की जीत या हार यह तय करेगी कि आईपीएल 2024 में उनका अभियान किस करवट बैठेगा।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने एक और गुजरात टाइटंस ने दो जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का उच्चतम स्कोर 162 रन है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का अब तक का उच्चतम स्कोर 171 रन है। आखिरी बार ये दोनों टीमें मई 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। दिल्ली कैपिटल्स ने कम स्कोर वाले उस मैच में 20 ओवर में 130/8 का स्कोर किया था। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 125/8 रन ही बना पाई थी। हालांकि, मैच गंवाने के बावजूद उस मैच में गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चोट के कारण जीटी में मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए एक झटका है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम पर पिछले मैच में चौके-छक्कों की बारिश हुई थी। पिच में कोई स्विंग या सीम मोमेंट नहीं मिला। उम्मीद करें कि यह भी कमोबेश वैसा ही होगा। रात होते-होते ओस पड़ने लगती है और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण करने का विकल्प चुन सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम क्लाइमेट कंडीशंस और छोटी बाउंड्रीज का लाभ उठा सकती है। इस मैदान पर हुए आईपीएल के पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ 20 ओवर में 266/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली कैपिटल्स 199 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उससे 67 रन से मैच गंवाना पड़ा था।
दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान
AccuWeather के मुताबिक, 24 अप्रैल 2024 को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच शुरू होने के समय तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। । आर्द्रता 18 फीसदी के आसपास रहेगी। मंगवालर को दिल्ली में आंधी और हल्की-फुल्की बारिश हुई थी, लेकिन बुधवार को बारिश से खेल बाधित होने की कोई संभावना नहीं है।
अरुण जेटली स्टेडियम पर IPL मुकाबलों का रिकॉर्ड:
अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए IPL मैच: 85
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मुकाबले: 38 (44.71%)
बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मुकाबले: 46 (54.12%)
टीम का सर्वोच्च स्कोर: 266/7 (सनराइजर्स हैदराबाद), दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ
टीम का न्यूनतम स्कोर: 83 (दिल्ली कैपिटल्स), चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ
सर्वाधिक रन चेज: 187 (दिल्ली कैपिटल्स)
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर: 164.15 रन