40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

inter college cricket: जागरण लेक सिटी ओर बीएसएस की टीम फाइनल में पहुंची

भोपाल: 11वीं रेड बुल कप इंटर कॉलेज आईसीपीएल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जागरण लेक सिटी ने आरजीपीवी को 29 रनों से एवं BSS कॉलेज ने LNCT को 98 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।जहा अब दोनों टीमों के बीच किताबी मुकाबला खेला जाएगा।

बॉबे अली मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जागरण लेक सिटी एवं यूआईटी आरजीपीवी के बीच खेला गया जिसमें जागरण लेक सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाएं। प्रियांशु प्राण ने 43 गेंद में 79 रन देव पाटीदार ने 36 गेंद में 41 रन राहुल दुखड़े ने 20 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया।यूआईटी आरजीपीवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भरत असननी ने चार ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट सिद्धार्थ सिंह ने चार ओवर में 42 रन देख एक विकेट फैजान ने दो ओवर में 24 रन देख एक विकेट लिया।

बल्लेबाजी करने उतरी यूआईटी आरजी की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी जिसमें भरत असनानी सर्वाधिक 29 गेंद में 38 रनों का योगदान दिया इसके अलावा मुकुल सिंह ने 14 गेंद में 20 एवं प्रांशु ने 21 गेंद में 17 रन बनाए।जागरण लेक सिटी की ओर से साहिल सिंह ने चारों ओवर में 30 रन लेकर 3 विकेट राहुल दुकानदे ने 4.1 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट एवं अक्षत शुक्ला ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच जागरण लेक सिटी के राहुल दुखड़े रहे। 

दिन का दूसरा मुकाबला बीएसएस एस कॉलेज एवं एलएनसीटी के बीच खेला गया जिसमें बीएसएसएस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाएं। बीएसएसएस की ओर से यशराज ने 37 गेंद में 61, अदयम्य पचौरी ने 29 गेंद में 25 रन एवं रोमिर ने 16 गेंद में 38 रनों का योगदान दिया।

एलएनसिटी की ओर से पंकज रॉय ने तीन ओवर में 26 रन देकर तीन, उज्जवल कुमार ने चार ओवर में 22 रन देंगे एक विकेट जबकि जितेंद्र ने चार ओवर में 46 रन लेकर एक सफलता अर्जित की।बाद में बल्लेबाजी करने उतरी एलएनसीटी की टीम15.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। जिसमें विनायक चौकसे ने 21 गेंद में सर्वाधिक 29 रनों का योगदान दिया इसके अलावा जितेंद्र सिंह ने 11 गेंद में 14 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों तक नहीं पहुंच सका।बीएसएसएस कॉलेज की ओर से रोहन थोराट ने 3.3 ओवर में 15 रन लेकर 5 जबकि हर्ष सेन ने तीन ओवर में 39 रन देख तीन विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बीएस कॉलेज के रोहन थोराट रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles