नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को आईपीएल मैच में निचले पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद की टीम ने बीते मैचों में रनों का अंबार लगाया है। उनकी रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी ने विरोधी गेंदबाजों के दिल में खौफ में पैदा कर दिया। आठ में से सात मैच गंवाकर तालिका में निचले स्थान पर काबिज आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाये हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपायी करने के लिए काफी मशक्कत की है लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है। ट्रैविस हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखायी है और हेनरिच क्लासेन ने भी इस सत्र में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। एसएआरएच की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है। एसआरएच सात मैच में 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर – एडेन मार्कराम, विल जैक्स, के नितीश रेड्डी
गेंदबाज- पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार
दूसरी टीम
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर: विल जैक्स, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद
गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, थंगारासु नटराजन