नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। सनराइजर्स बेहतरीन फॉर्म में है। वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बेंगलुरु 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहले एक मुकाबला हो चुका है। इस मैच में सनराइजर्स ने रिकॉर्ड 278 रन बनाए थे। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम बेहतरीन फॉर्म में है। दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली बेंगलुरु की टीम खराब फॉर्म में है। वह लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर है। कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपनी प्लेइंग 1 में शायद ही बदलाव करे। आरसीबी ने पिछले मैच में विशाक विजयकुमार, रीस टॉप्ली और सौरव चौहान की जगह मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा को मौका दिया था। यदि मैक्सवेल खेलने के लिए तैयार हुए, तो वह ग्रीन की जगह ले सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
पहले बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
पहले गेंदबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
पहले बल्लेबाजी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, विशाक विजयकुमार, लॉकी फर्ग्युसन।
पहले गेंदबाजी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, विशाक विजयकुमार, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अनुज रावत/मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ