नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 40वें में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। दिल्ली ने इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर गुजरात को चार रन से मात दी। इस मैच की दोनों पारियों के आखिरी के चार ओवर में कुल 149 रन बने। यह टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में टीमों द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के नाम डेथ ओवर्स में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मैच की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (नाबाद 88) और अक्षर पटेल (66) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 224 का विशाल स्कोर बनाया। दिल्ली की टीम ने आखिरी के चार ओवर में कुल 81 रन बनाए।
दिल्ली ने आखिरी चार ओवर में बनाए 81 रन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी के 20वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बटोरे। मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में चार सिक्स और एक चौका सहित कुल 31 खर्च किए। 19वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 रन लिए थे। 18वें और 17वें ओवर में 14-14 रन बने थे। मोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोहित ने चार ओवर में 73 रन लुटाए थे।
आईपीएल पारी के आखिरी पांच ओवरों में बने सर्वाधिक रन
112 – आरसीबी बनाम जीएल, 2016
97 – डीसी बनाम जीटी, 2024
96 – पीबीकेएस बनाम एमआई, 2023
96 – एमआई बनाम डीसी, 2024
91 – आरसीबी बनाम केकेआर, 2019
गुजरात ने आखिरी के चार ओवर में बनाए 68 रन
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज भी पीछे नहीं रहे। गुजरात के बल्लेबाजों ने आखिर के चार ओवर में 68 रन बनाए। 20वें ओवर में राशिद ने 14 रन लिए। 19वें ओवर में 18 रन बने थे। 18वें ओवर में 12 तो 17वें ओवर में 24 रन बने थे। हालांकि, गुजरात लक्ष्य हासिल करने में पीछे रह गई।
टूटने से बचा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का रिकॉर्ड
बता दें कि दोनों टीमों के आखिरी चार ओवर की बात करें तो कुल 149 रन बने। डेथ ओवर्स में दोनों टीमों के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाए जाने के मामले में यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले सैंट जॉर्ज में खेले गए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच में दोनों ही टीमों ने आखिरी के चार ओवर में कुल 153 रन बनाए गए थे।