31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Gujarat को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन की दरकार थी इस ओवर में राशिद खान और मुकेश कुमार के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 के 40वें मैच में रोमांच की हदें पार हो गई। गुजरात को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन की दरकार थी। इस ओवर में राशिद खान और मुकेश कुमार के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली। मुकेश कुमार और राशिद खान के बीच आखिरी ओवर में पल-पल में बाजी पलटती दिखी। इस ओवर में हाई ड्रामा और रोमांच का भरपूर तड़का लगा और यही वजह है कि मैच को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। बता दें कि अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे। गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। स्‍ट्राइक पर राशिद खान को रहना था। दिल्‍ली ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी मुकेश कुमार को सौंपी।

19.1 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 4 रन। राशिद खान ने हेलीकॉप्‍टर शॉट खेलकर गेंद को लांग ऑन से दूर बाउंड्री पार भेजा। यह लाजवाब शॉट रहा। अब जीटी को 5 गेंदों में 15 रन की दरकार।

19.2 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 4 रन। डीप प्‍वाइंट पर लाजवाब शॉट। मुकेश कुमार ने ऑफ स्‍टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। राशिद ने इंतजार किया और गैप में शानदार चौका जमाया। जीटी को अब 4 गेंदों में 11 रन की दरकार।

19.3 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 0 रन। काफी हड़बड़ी। राशिद खान फुलटॉस पर शॉट जमाने से चूके। यह डॉट बॉल हो गई। गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर थोड़ी ऊंची फुलटॉस रही। राशिद ने रिव्‍यु मांगा। मगर यह कमर के ऊपर नहीं। राशिद ने बल्‍ला घुमाया और शॉट जमाने से चूक गए। रन लेने को लेकर भी परेशानी दिखी। पंत से गेंद पकड़ने में चूक हुई। राशिद ने मोहित को वापस भेजा और रन नहीं लिया। राशिद ने स्‍ट्राइक अपने पास रखी। जीटी को अब 3 गेंदों में 11 रन की दरकार।

19.4 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 0 रन। एक और डॉट बॉल। मुकेश कुमार की जबरदस्‍त वापसी। दो लगातार चौके खाने के बाद दो लगातार डॉट बॉल। राशिद पर बढ़ा दबाव। मुकेश ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुलटॉस गेंद डाली, राशिद ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद सीधे डीप मिडविकेट के खिलाड़ी के पास गई। बैटर्स ने रन नहीं लिया। अब गुजरात को 2 गेंदों में 11 रन की दरकार।

19.5 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 6 रन। मैच खत्‍म नहीं हुआ है। राशिद खान ने छक्‍का जड़कर जान फूंक दी। मुकेश ने फिर निचली फुलटॉस गेंद डाली और राशिद खान ने इसे लांग ऑफ के ऊपर से बाउंड्री पार भेजा। वाह राशिद वाह। मैच हुआ रोमांचक। मुकेश कुमार पर दबाव बढ़ा। जीटी को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार।

19.6 – मुकेश कुमार टू राशिद खान – 0 रन। गुजरात चूकी, दिल्‍ली जीती। मुकेश कुमार ने एक बार फिर लो फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर राशिद ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। स्‍टब्‍स ने गेंद लपकी और राशिद ने रन दौड़ना सही नहीं समझा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 4 रन से मैच जीतने में कामयाब हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles