29.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

IPL 2024: KKR vs PBKS ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग 11

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का सामना होने वाला है। यह दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक स्पिनर या तेज गेंदबाज की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज का इस्तेमाल किया है। टीम ने अधिकतर समय फील्डिंग के समय रिंकू सिंह को नहीं रखा है। वह वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को जरूरत के मुताबिक मौका दे रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का खेलना तय नहीं है। वह फिट नहीं है। ऐसे में दुष्मंत चमीरा को उनकी जगह टीम में मौका मिल सकता है। पंजाब किंग्स के कप्तान गुरुवार को प्रैक्टस सेशन में नजर आए थे लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा है कि वह केकेआर के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। प्रभसिमरन सिंह राइली रुसो या फिर जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाजी के समय – प्रभसिमरन सिंह, राइली रोसू/जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत सिंह

पहले गेंदबाजी के समय – हरप्रीत सिंह, राइली रोसू/जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – प्रभसिमरन सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाजी के समय : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट प्लेयर – सुयश शर्मा/वैभव अरोड़ा
पहले गेंदबाजी के समय : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), – सुयश शर्मा/वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इम्पैक्ट प्लेयर – रिंकू सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles