नई दिल्ली: भारतीय टीम साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मात देकर भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। उस मुकाबले में टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अपनी पारी में में पोंटिंग ने 8 छक्के और चार चौके लगाए थे। असी कारण टीम ने 359 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था।
2003 में फैली थी अफवाह
इस हार से निराश फैंस भारतीय फैंस के बीच अफवाहें आने लगी कि रिकी पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगा हुआ था। इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन लंबे समय तक फैंस के बीच ऐसी बातें हो रही । उस हार के 21 साल बाद आखिरकार इस रहस्य का भी खुलासा हो गया।
दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें कॉमेडियन अमित भड़ाना कथित तौर पर रिकी पोंटिंग के साथ स्टिंग ऑपरेशन कर रहे हैं। वह पोंटिंग से पूछते हैं कि क्या सच में साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले में स्प्रिंग था। पोंटिंग अपने बाजुओं की ताकत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- नहीं मेरे बैट में कोई स्प्रिंग नहीं था.
पोंटिंग नहीं जानते हैं क्या होता है स्प्रिंग बैट
पोंटिंग इसके बाद बताया कि बल्ले में स्प्रिंग कैसे हो सकता है। क्या यह बल्ले के हैंडल में होता है? या बल्ले के सिरे पर? मैंने कभी ऐसा नहीं सुना। यह सब सिर्फ भारत में ही कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में कोई यह नहीं मानता कि बल्ले में स्प्रिंग होता है। आप सबी को अपना होमवर्क करना चाहिए।