37.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

IPL 2024: RCB vs GT की फैंटेसी टीम में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

नई दिल्ली: समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस को अपनी थोड़ी बहुत उम्मीदें भी कायम रखने के लिये शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दस मैचों में छह अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है जबकि टाइटंस दस मैचों में आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी है।

दोनों को बखूबी पता है कि दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहने की बजाय खुद अपने अभियान को ढर्रे पर लाना होगा। अपने मैदान पर खेल रही आरसीबी के लिये विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जो इस सत्र में 500 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। आरसीबी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी । गेंदबाजों ने हालांकि मेजबान को निराश किया है। मोहम्मद सिराज , यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी प्रभावित नहीं कर सका है।

गेंदबाजों की होगी परीक्षा
बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें गुजरात के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा हालांकि अभी तक वे एक ईकाई के रूप में अच्छा नहीं खेल सके हैं। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने पिछले दो मैचों में उसे हराया है। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने मिलकर गुजरात के लिये 700 से अधिक रन बनाये हैं। ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और शाहरुख खान 200 रन के आसपास भी नहीं पहुंच सके हैं ।

गेंदबाजी में स्टार स्पिनर राशिद खान समेत कोई भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है। राशिद ने दस मैचों में आठ की इकॉनॉमी रेट से आठ विकेट लिये हैं। पिछले साल उन्होंने 8.24 की इकॉनॉमी रेट से 27 विकेट लिये थे। तेज गेंदबाजी में टीम को मोहम्मद शमी की कमी खल रही है जो सर्जरी के बाद उबर रहे हैं। उमेश यादव और मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए हैं । मोहित ने 10 विकेट लिये लेकिन 11 से अधिक की दर से रन दिये हैं। उमेश सात ही विकेट ले सके हैं।

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर – ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर – विल जैक्स, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहित शर्मा

विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस , रजत पाटीदार , शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), विल जैक्स, क्रिस ग्रीन
गेंदबाज: राशिद खान (उप-कप्तान), यश दयाल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles