नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी। SRH 11 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने अपने पिछले 5 में से 2 मैच में जीत हासिल की है। LSG ने अपने 11 में से 6 मैच में जीत हासिल की है। वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। लखनऊ ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।
SRH vs LSG हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स
हैदराबाद और लखनऊ ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। एलएसजी ने तीनों में जीत हासिल की है। हैदराबाद ने अपने उत्तर भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ SRH का अब तक का उच्चतम स्कोर 182 रन है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ LSG का उच्चतम स्कोर 185 रन है। पिछले साल 13 मई को SRH और LSG की भिड़ंत हुई थी। वह मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। उस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी की थी और 182/5 का स्कोर बनाया था। उसकी ओर से हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंद में 64 रन बनाए थे। निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने उनकी मदद की और एलएसजी ने सिर्फ 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। प्रेरक मांकड़ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। हालांकि, जिन गेंदबाजों ने अपनी विविधताओं का चतुराई से इस्तेमाल किया है, उन्होंने भी इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह समान उछाल के साथ सपाट और हार्ड ट्रैक है। हालांकि, तेज गेंदबाजों के ज्यादा प्रभाव छोड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन स्पिनर्स कोपिच से कुछ मदद मिल सकती है।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर IPL 2024 आँकड़े
कुल खेले गए मैच: 4
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मुकाबले: 2
पहली पारी का औसत कुल स्कोर: 212 रन
दूसरी पारी का औसत कुल स्कोर: 196 रन
रिकॉर्ड उच्चतम कुल स्कोर: 277/3 (मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइडर्स हैदराबाद ने बनाया)
रिकॉर्ड न्यूनतम कुल स्कोर: 165/5 (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया)
हैदराबाद मौसम पूर्वानुमान
हैदराबाद में 8 मई 2024 को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आर्द्रता 62 फीसदी के आसपास रहेगी। हैदराबाद में मंगलवार शाम भारी बारिश हुई और बुधवार को भी बारिश का अनुमान है। बारिश की 40 फीसदी संभावना है। बुधवार शाम 5 बजे से बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पूरा मैच हो पाएगा?