नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से मात दी। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करके सबको हैरान कर दिया। पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला भी जमकर बोला। उनकी नाबाद पारी ने आखिरकार गुरु युवराज सिंह का दिल जीत लिया।
अभिषेक ने बुधवार को 28 गेंदों में 75 रनों का पारी खेली। इस पारी में 8 चौके और छह छक्के शामिल थे। उनकी पारी को देखकर ‘भारत के पूर्व ऑलराउंर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘कितना शानदार खेले अभिषेक शर्मा। इसी तरह सब्र रखो और नियमित तौर पर प्रदर्शन करते रहो। तुम्हारा टाइम आने ही वाला है। ट्रैविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो यार। कमाल है।’ युवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अभिषेक को टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है।
अभिषेक शर्मा ने इससे पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। हालांकि युवराज सिंह अभिषेक के गलत शॉट पर आउट होने के कारण नाराज होते थे। वह हर बार अभिषेक को लापरवाही भरे शॉट्स न खेलने को कहते थे। बुधवार को अभिषेक नाबाद रहे और यही कारण था कि युवराज सिंह के मुंह से तारीफ के ही बोल निकले। युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा क ट्रेन किया है। कोरोना के समय युवा बल्लेबाज युवराज सिंह के घर पर रहकर ट्रेनिंग करता था। यही कारण है कि अभिषेक युवराज को अपना मेंटॉर मानते हैं।
अभिषेक के लिए यह सीजन बहुत खास रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड के साथ उनकी जोड़ी हिट है। अभिषेक ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों में उन्होंने 36.45 के औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का रहा है। उन्होंने अब तक 30 चौके और 35 छक्के लगाए हैं। वह इस सीजन में दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।