नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसे में वो पूरी तरह से अलग नजर आ रहे हैं। संजू के साथ एक ट्रेंड चल रहा था कि वो पिछले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर तो रहे थे, लेकिन उसमें निरंतरता की कमी नजर आती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं और शानदार पारियां खेल रहे हैं। संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना भी गया है। हालांकि वो टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चयनित किए गए हैं, लेकिन वो जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि वो प्लेइंग इलेवन में कहीं ऋषभ पंत को रिप्लेस ना कर दें।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें अगर भारत की बल्लेबाजी क्रम देखें तो उसमें ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हैं जबकि तीसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली होंगे। बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर सूर्युकमार यादव होंगे जबकि पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और फिर छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या, सातवें पर रवींद्र जडेजा हो सकते हैं। यानी यहां पर पूरा स्लॉट फुल है ऐसे में संजू सैमसन को सेट करना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा, लेकिन वो जिस तरह की फॉर्म में हैं उसके बाद उन्हें डगआउट में बिठाए रखना शायद उनके साथ बड़ी नाइंसाफी होगी।
संजू अपनी बल्लेबाजी, अपनी फॉर्म और अपनी विकेटकीपिंग के दम पर कहीं से भी ऋषभ पंत से कम नजर नहीं आते बल्कि देखा जाए तो वो पंत पर भारी पड़ते हुए दिख रहे हैं। विकेटकीपिंग की बात करें तो पंत और संजू पूरी तरह से मंझे हुए हैं, लेकिन उनके बीच जो एक कारण अंतर पैदा कर रहा है वह है दोनों की बल्लेबाजी। पंत ने इस आईपीएल में रन बनाए हैं अच्छी पारियां भी खेली है, लेकिन उनकी पारी में वो एक्स फैक्टर नजर नहीं आता है जो संजू सैमसन की बल्लेबाजी में दिख रहा है। संजू की बेखौफ बल्लेबाजी पूरी तरह से पंत की पारियों पर हावी दिख रही है। दिल्ली में हुए मैच को ही देख लीजिए जहां रन से भरी हुई पिच पर पंत सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन संजू की बल्लेबाजी ने धूम मचा दी थी और उन्होंने 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 86 रन की पारी खेल डाली थी और गजब का इंपैक्ट छोड़ा था।
आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो संजू ने 11 मैचों की 11 पारियों में 163.54 की औसत के साथ 471 रन बनाए हैं और उनका औसत भी अब तक 67.28 का रहा है। इन मैचों में संजू ने 44 चौके और 23 छक्के लगाए हैं। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 156.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाए हैं और उनका औसत 41.30 का रहा है और उनके बल्ले से 31 चौके और 25 छक्के निकले हैं। संजू ने 11 मैचों में जहां 5 अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं पंत ने 12 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर भी संजू की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर दिख रही है और इस टीम के 16 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं जबकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी संघर्ष करती हुई दिख रही है और वो प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।