नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार 9 मई 2024 को मुंबई में बातचीत के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर और अगले सीजन रणजी ट्रॉफी की टाइमिंग को लेकर भी अपडेट दिया। जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बीसीसीआई अपनी बैठक के दौरान सभी हितधारकों के साथ ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर चर्चा करने जा रहा है।
यह बैठक वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होने के बाद होगी। यह भी पता चला कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) अभय कुरुविला ने घरेलू क्रिकेट में कुछ बदलावों की सिफारिश की है, जिन्हें बीसीसीआई लागू करने वाला है। बता दें इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर आईपीएल के इस सीजन के दौरान बहुत बहस हुई है।
खासकर तब जब इसमें ऑलराउंडर्स की भूमिका को न्यूनतम कर दिया गया है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए जाने वाले शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उन्हें उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया। जय शाह के अनुसार, इस नियम को आईपीएल के इस सीजन के दौरान एक ‘परीक्षण’ के रूप में इस्तेमाल किया गया था और यह कोई स्थायी नियम नहीं था। बीसीसीआई सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद अगले सीजन के लिए निर्णय लेने के लिए तैयार है।
जय शाह ने बताया, ‘इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल परीक्षण के रूप में किया गया था (इस आईपीएल में)। ऐसा इसलिए किया गया ताकि दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सके। यह स्थायी नहीं है। हम भारतीय टीम के कप्तान, खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी, कोचों के साथ चर्चा करेंगे और फिर इस पर फैसला लेंगे। विश्व कप 2025 के खत्म होने के बाद बैठक हो सकती है।’
यही नहीं, बीसीसीआई निश्चित रूप से सर्दियों में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के समय को लेकर पुनर्विचार करने की सोच रहा है। सर्दियों में घने कोहरे के कारण कई मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गए थे। जय शाह ने बताया, ‘हमें घरेलू क्रिकेट के लिए सुझाव मिले हैं और हम उन्हें लागू करेंगे। जैसे उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मौसम पर विचार करने की जरूरत है।’
क्रिकबज के मुताबिक, जय शाह ने खुलासा किया कि फ्रेंचाइजीस के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। उसमें रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुंबई में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संबद्ध क्रिकेट विक्टोरिया के एक पदाधिकारी ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने का दावा किया था।