भोपाल: स्वर्गीय अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अकादमी वर्ग के आखिरी लीग मैच में मयंक ने अंकुर अकादमी को आसानी से हराकर अगले डोर मे प्रवेश किया।
मयंक आदमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 314 रन बनाएं। मयंक अकादमी की ओर से प्रियांशु 67,प्रारब्ध मिश्रा 39 और ओजस्व यादव 51,अरबाज़ुद्दीन 29,पीयूष सिंह 39 ,यशराज 30 ,साद 16 और अक्षत सोलंकी ने 13 रन बनाए। अंकुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मल्हार त्रिपाठी दो, भरत असनानी तीन और अमित शुक्ला को एक विकेट मिला।
जवाब में अंकुर अकादमी की टीम 39.2 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हुई। अंकुर अकादमी की ओर से पृथु चतुर्वेदी 36 धर्मवीर चौहान 34 भरत असनानी 36 कनिष्क दास 21 और अमित शुक्ला ने 15 रन बनाए।मयंक अकादमी की ओर से गेंदबाज पीयूष सिंह एवं सूरज ने तीन-तीन व प्रारब्ध मिश्रा एवं अरबाज उद्दीन ने दो दो विकेट लिए। पीयूष सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।