नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है. दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. बाकी दो स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है. आईपीएल के 17वें सीजन में अब ग्रुप स्टेज के 5 ही मुकाबले बचे हैं. आखिरी मैच 19 मई को खेला जाएगा. इस तरह 4 दिन में होने वाले इन 5 मुकाबलों के बाद ही 5 टीमों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें से 2 ही प्लेऑफ में एंट्री कर सकेंगी.
यह पांच टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं. इनमें भी चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में से 2 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है. जबकि दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद ना के बराबर है. इसकी बड़ी वजह इन दोनों टीमों का खराब नेट रनरेट है. दिल्ली ने अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं और उसके 14 अंक हैं. जबकि नेट रनरेट माइनस में -0.377 है दूसरी ओर लखनऊ के 13 मैच में 12 अंक है. यदि वो आखिरी मैच जीत भी लेती है, तब भी 14 अंक होंगे. जबकि उसका नेट रनरेट भी माइनस में -0.787 है. लखनऊ का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से 17 मई को होगा.
अब बात करते हैं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद की. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई और विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को अपना आखिरी मुकाबला एकदूसरे के खिलाफ ही खेलना है. यह मैच 18 मई को आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.यदि यह मैच आरसीबी 18 रनों के अंतर से जीतती है, तो वो पॉइंट्स और नेट रनरेट के मामले में चेन्नई टीम को पछाड़ देगी और प्लेऑफ में एंट्री का मजबूत दावा ठोक देगी. जबकि चेन्नई को दुआ करनी होगी की हैदराबाद टीम अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले हार जाए. दूसरा समीकरण ये है कि यदि चेन्नई टीम इस मुकाबले में आरसीबी को हराती है, तो कोहली की यह बेंगलुरु टीम पूरी तरह बाहर हो जाएगी. जबकि चेन्नई प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी. इस नतीजे के बाद दिल्ली और लखनऊ की उम्मीदें भी जग जाएंगी.
दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 2 में से सिर्फ एक ही मैच जीतना होगा. यदि हैदराबाद टीम दोनों मुकाबले हारती है, तो फिर उसका नेट रनरेट भी गड़बड़ा जाएगा. साथ ही उसके अंक भी दिल्ली-लखनऊ के बराबर 14 हो जाएंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फिर इन तीनों में से कोई एक टीम प्लेऑफ में एंट्री करेगी. इसके लिए लखनऊ को अपना आखिरी मैच मुंबई से जीतना होगा.