39.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

Australia’s star player: इस खिलाड़ी ने एक नहीं दो-दो बार भारत से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छीना था

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया का वह स्टार खिलाड़ी जो आईपीएल में तो भारतीय फैंस का मनोरंजन कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी भारतीय फैंस के लिए बड़ा विलेन है। इस खिलाड़ी ने एक नहीं दो-दो बार भारत से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका छीना है। बीते साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हेड ने अपनी पारी से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था। लगातार सफलता के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की नेटवर्थ भी बढ़ गई है।

ट्रेविस हेड की नेटवर्थ
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रेविस हेड की कुल नेटवर्थ 3.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रुपए है। वह हर महीने 25 से 40 लाख रुपए की कमाई करते हैं। इस कमाई में क्रिकेट सैलेरी के अलावा एंडोर्समेंट की कमाई भी शामिल है।

क्रिकेट से कमाते हैं करोड़ों
ट्रेविस हेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के कारण एक साल में 2 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हर मैच के हिसाब से मैच फीस भी अलग से दी जाती है। हेड आईपीएल के अलावा बीबीएल में भी खेलते हैं। आईपीएल में इस सीजन में हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं बिग बैश लीग खेलने के लिए उन्हें 85 लाख रुपए दिए जाते हैं।

ट्रेविस हेड हैं कई ब्रांड्स के एंबेसडर
बीते दो साल से अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ट्रेविस हेड को कई ब्रांड्स ने अपने साथ जोड़ा है। हेड ऑस्ट्रेलिया में एडिडास जैसे बड़े ब्रांड के एंबेसडर हैं। इसके अलावा उनकी लोकप्रियता देखते हुए कूकाबूरा और एसिक्स ने भी उनके साथ डील की है।

करोड़ों के घर में रहते हैं हेड
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में समंदर किनारे अलीशान घर खरीदा है। इसकी कीमत तो नहीं बताई गई है लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है। हेड की कार कलेक्शन में लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने मर्सिडीज बेंस और रेंज रॉवर गाड़ी खरीदी हैं जिनकी कीमत लाखों में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles