36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Madhya Pradesh दिव्यांग क्रिकेट टीम में भोपाल के निखिल एवं वेदांत का हुआ चयन

भोपाल: दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में आयोजित 06 राज्यों की नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 26 मई 2024 तक पुणे में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मध्य प्रदेश भी भाग ले रहा है। मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन द्विवेदी ने बताया कि आज दिव्यांग क्रिक्रेट टीम की घोषणा की गई जिसमे सीहोर के युवा खिलाडी एवं भोपाल संभाग के कैप्टन निखिल मेवाडा एवं विकेट कीपर बल्लेबाज वेदांत गुप्ता अपने प्रदर्शन के आधार टीम में जगह बनाने मे कामयाब रहे।

निखिल मेवाडा ने हाल ही मे अयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग 2024 मे तीन मैचों में 160 रन बनाए व 10 विकेट ले कर मैन ऑफ सीरीज रहे।निखिल मेवाडा ने मध्य प्रदेश के लिए २०२३ में डेब्यू किया मध्य प्रदेश के सतना शहर में और उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में राजस्थान के कोटा में तीनों नेशनल टूर्नामेंट मे लगातार बेहतर प्रदर्शन किया।

लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से उन्होंने अपनी कैप्टंसी 2023 मे जबलपुर मे अयोजित भारत की पहली दिव्यांग क्रिक्रेट प्रीमीयर लीग मे भोपाल को चैंपियन बनाया एवं प्रहलाद ट्राफी मे वो श्रेष्ठ खिलाडी रहे।

वही अगर वेदांत गुप्ता की बात करे तो उन्होंने प्रहलाद ट्राफी,दिव्यांग क्रिक्रेट प्रीमीयर लीग एवं हाल ही मे अयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग 2024 मे अपनी बैटिंग और कीपिंग से लोहा मनवाते हुए प्रदेश की टीम मे जगह बनाई।

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मोहन द्विवेदी ने जानकारी दी की माखन सिंह राजपूत को मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी सौंपी गई है ।

म प्र टीम इस प्रकार है…माखन सिंह राजपूत कप्तान, मुकम्मिल खान उपकप्तान, अंकित सिंह , रामबरन यादव , निखिल मेवड़ा , अमन अंजना , अनिल गुज्जर , मिथिलेश सिंह , दिनेश सिंह , श्याम चकवा , लोकेन्द्र आर्य , संजय साकेत , लुक्की कराड़िया, यश रज़ाक वेदांत गुप्ता। कोच के रूप मे अंकित रॉकी शर्मा टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles