नई दिल्ली: आईपीएल 2024 अब खत्म होने की कगार पर है और चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इन टीमों के बीच अब क्वालिफायर वन, एलिमिनेटर और क्वालिफायर दो के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद हमें दो टीमें मिलेगी जो 26 जून को फाइनल में भिड़ेगी। अब वो दो टीमें केकेआर, आरसीबी, हैदराबाद और राजस्थान में से कौन होगी इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की है कि इस बार फाइनल में आरसीबी का सामना किस टीम के साथ होगा।
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस सीजन में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच फाइनल मुकाबला होते देखना चाहते हैं। गंभीर की टीम इस सीजन में 20 अंक के साथ अंकतालिका पर पहले नंबर पर रही जबकि आरसीबी 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। आरसीबी इस सीजन में काफी मशक्कत करने के बाद प्लेऑफ में पहुंची। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बार का फाइनल मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो कोहली और गंभीर आमने-सामने होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आरसीबी इस बार जीत सकती है क्योंकि उन्होंने हरेक रन के लिए कड़ी मेहनत की है। अगर वो इसी ऊर्जा के साथ खेलते हैं तो इस टीम को रोकना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। आपको बता दें कि आरसीबी इस सीजन में अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही और उसे अब एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलना है। यहां पर आरसीबी के पास सिर्फ एक मौका आगे बढ़ने का होगा क्योंकि हार के साथ ही वो फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर वो जीत जाती है तो ये टीम दूसरे क्वालिफायर मैच में पहले क्वालिफायर के उप-विजेता से भिड़ेगी और जीतने के बाद ही उसे फाइनल का टिकट मिलेगा।