सैफरान कप T-20 क्रिकेट: फ़ाइनल मुकाबले मे आईपीएल स्टार शशांक सिंह और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर संजीव शर्मा अतिथि होंगे
भोपाल: स्थानीय नेहरू नगर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रही प्रथम सैफरान कप T20 डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 में को खेला जाएगा। फ़ाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएल स्टार शशांक सिंह जो की लोकल भोपाल के ही हैं समापन समरोह मे उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा भारत के भूतपूर्व ऑलराउंडर और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और एनसीए हेड कोच रहे संजीव शर्मा भी उपस्थित होंगे।
शशांक का एयरपोर्ट पर भी हुआ भव्य स्वागत
आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलने वाले भोपाल के प्रतिभावान क्रिकेटर शशांक सिंह आज भोपाल पहुंचे जहां एयरपोर्ट और उनके निवास पर उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। शशांक ने आईपीएल में पंजाब टीम पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में कुल 354 रन बनाए जिसमें 28 चौके और 21 छकके शामिल हैं। आपको बता दें कि शशांक इन दोनों छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और वे छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के उप कप्तान भी हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया।
शशांक भोपाल के लोकल ब्वॉय है और वो 28 मई को केशर देवी स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जो पुलिस मैदान पर खेला जा रहा है के विजेताओं को पुरस्कार करेंगे । इस मौके पर उनके साथ कई अन्य अतिथि गण भी मौजूद रहेंगे। आयोजन प्रमुख योगेंद्र सिंह ने बताया कि मैदान पर शशांक का भव्य स्वागत और सम्मान भी खिलाड़ियों और अतिथियों द्वारा किया जाएगा। आपको बता दे कि योगेंद्र सिंह ने बचपन से ही शशांक को क्रिकेट खेलने में विशेष भूमिका निभाई है। शशांक भी योगेन्द्र शिंग को बहुत मान सम्मान आज देते हैं।