भोपाल: उड़ान क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही समर लीग का अंतिम लीग मैच उड़ान स्ट्राइकर और उड़ान रॉयल्स के मध्य खेला गया। जिसमें स्ट्राइकर ने जीत हासिल की।
टॉस अपने नाम करके बल्लेबाजी करने उतरी उड़ान रॉयल्स की टीम 110 रन पर ढेर हो गई। सालिम ने 31,मेहुल ने 20 और शिवांशु ने 18 रनो का योगदान दिया।शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उड़ान स्ट्राइकर की ओर से अमन ने 3 रोनित और विभु ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।अनिमेष सक्सेना ने 2 स्टंपिंग और 2 कैच लपके ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान स्ट्राइकर ने 111 रन के लक्ष्य को 13 ओवर में पा लिया जिसमे अनिमेष सक्सेना ने 49 रन नाबाद व नवीन ने 30 रन की पारी खेली। रॉयल्स की ओर से अद्विक अरोड़ा ओर विशाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। अनिमेष सक्सेना को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।