नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने से लगभग 2 हफ्ते पहले सह-मेजबान अमेरिका ने इतिहास रच दिया। अमेरिका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 मई को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चौंका दिया। दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। ऐसे में अमेरिका की जीत ऐतिहासिक रही। अमेरिका की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ दूसरी जीत है। इससे पहले उसने 2021 में आयरलैंड को हराया था।
अमेरिका की इस जीत के हीरो हरमीत सिंह रहे। उन्होंने 13 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। 31 साल का यह खिलाड़ी भारतीय मूल का है। वह भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे हैं। उनमुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में चैंपियन बनी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्मुक्त भी अमेरिका में क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उनका टीम में चयन नहीं हुआ है।
ह्यूस्टन में प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन ही बनाई पाई। तौहिद ह्रिदोय ने 58 रन बनाए। महमुदुल्लाह ने 31 रन बनाए। सौम्स सरकार ने 20 और लिटन दास ने 14 रन बनाए। अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 2 विकेट लिए। सौरभ नेत्रावलकर, अली खान और जेस्सी सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
154 रन के लक्ष्य को अमेरिका ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोरी एंडरसन ने 25 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। हरमीत सिंह ने 13 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। दोनों को बीच 56 रन की साझेदारी हुई। ओपनर स्टीवन टेलर ने 28 और कप्तान मोनांक पटल ने 12 रन बनाए। आंद्रेस गौस ने 23 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम और राशिद होसेन ने 1-1 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मैच 23 मई को खेला जाएगा। 25 मई को खेला जाएगा।