नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जौस बटलर ने जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबी चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। लीड्स में पहले टी20 में बारिश बाधा नहीं बनती है तो वह 382 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने 4 साल से इंग्लैंड में कोई मैच नहीं खेला है। बटलर ने कहा कि लंबी इंजरी के बाद आर्चर वापसी के लिए आतुर हैं। अगर बारिश बाधा नहीं बनती है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ हेडिंग्ले में पहले टी20 में मैदान पर उतरेंगे। पीठ और कोहनी की चोट के कारण आर्चर पिछले तीन वर्षों में इंग्लैंड के लिए सात मैच ही खेल पाए हैं। ये सभी मैच उन्होंने 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के दौरे पर खेले हैं।
आर्चर धीरे-धीरे वापसी के लिए बारबाडोस में अपने क्लब वाइल्डी के लिए खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेल रहे थे। पिछले सप्ताह ससेक्स की दूसरी एकादश के लिए छह ओवर की गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम में चुना है। उसे शनिवार तक इस स्क्वाड को फाइनल करना होगा।
जोफ्रा आर्चर ने सोमवार को नेट्स पर अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी की। उन्होंने जोस बटलर को भी गेंदबाजी की। मंगलवार को उन्होंने हल्की ट्रेनिंग की। इंग्लैंड के भारत के टेस्ट दौरे से हटने के बाद हैरी ब्रूक भी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।
इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम हार्टले
पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, अबरार अहमद , अब्बास अफरीदी, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान।