नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम यूएसए दौरे पर है और वहां पर तीन मैचो्ं की टी20आई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हार मिली थी और फिर ऐस लगा था कि ये टीम दूसरे मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे मैच में बांग्लादेश को फिर से हार मिली और यूएसए ने इस टीम को 6 रन से हरा दिया। लगातार दो मैचों में जीत के साथ यूएसए ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर यूएसए ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। बांग्लादेश को जीत के लिए 145 रन का टारगेट मिला था जो चेज होने योग्य था, लेकिन मेजबान टीम की घातक गेंदबाजी के आगे ये टीम 19.3 ओवर में 138 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। इस मैच में यूएसए की तरफ से अली खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
इस मुकाबले में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम की तरफ से मोनांक पटेल ने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इनके अलावा स्टीवन टेलर ने 28 गेंदों पर 31 रन जबकि एरोन जोन्स ने 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रहे हरमीत सिंह इस मैच में जीरो पर आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में शरीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन को 2-2 सफलता मिली।
बांग्लादेश को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन ये टीम मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई। यूएसके के लिए अली खान ने 3 विकेट लिए जबकि सौरभ नेत्रवलकर और शैडली वैन शल्कविक को 2-2 सफलता मिली। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शंटो ने 36 रन जबकि शाकिब अल हसन ने 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा तौहीद तौहीद हृदोय ने 25 रन जबकि तंजीद हसन ने 19 रन का योगदान दिया।