नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इसे लेकर कई नाम सामने आए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का नाम भी शामिल था। हालांकि लैंगर ने साफ किया वह इसके लिए तैयार नहीं है। अपने फैसले के पीछे की वजह उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को बताया। केएल राहुल की दी गई सलाह के कारण ही लैंगर को आवेदन न करने का फैसला किया।
KL Rahul ने दी जस्टिन लैंगर को सलाह
जस्टिन लैंगर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं। राहुल इसी टीम के कप्तान हैं। लैंगर ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के बारे में केएल राहुल से ही सलाह ली। राहुल ने उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच की चुनौतियों के बारे में बताया जिसके बाद लैंगर को लगा कि वह फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है।
आसान नहीं है
जस्टिन लैंगर ने बीबीसी स्टंप्ड पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे पता है कि यह एक बड़ी भूमिका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक ऐसा करने के बाद, यह थका देने वाला काम है। मैं केएल राहुल से बात कर रहा था। उन्होंने मुझे कहा कि अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो इसे एक हजार से गुणा करें, यही भारत की कोचिंग है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सलाह थी।’ जस्टिन लैंगर ने चार साल ऑस्ट्रेलिया के कोच पद पर रहते हुए टीम को काफी सफलता दिलाई।
वह अपने बेबाक अंदाज और सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2018 में टीम के हेड का पद संभाला जब टीम सैंडपेपर गेट कांड के बाद कठिन समय में थी। जस्टिन लैंगर के टीम के कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। जस्टिन लैंगर ने चार साल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम को कोचिंग दी है. उनके अंडर टीम को सैंडपेपर गेट कांड के बाद कठिन दौर से निकलने में मदद मिली. उनके नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज और टी20 विश्व कप ट्रॉफी भी हासिल की.
Ricky पोंटिंग ने भी किया इनकार
लैंगर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी भारतीय कोच बनने से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने आईसीसी से बातचीत में बताया था कि आईपीएल के दौरान उनसे इस बारे में बात की गई थी। पोंटिंग ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करेंगे लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और वह घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं।