17.7 C
New Delhi
Friday, March 7, 2025

Keshar Devi Smriti T-20: दर्पण की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी एक ही ओवर में लगाए छह छक्के

भोपाल: पुलिस लाइन नेहरू नगर में खेली जा रही स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के विभागीय ग्रुप में डीजीपी-11 ने सदय-11 को 44 रन से हराया,जबकि दूसरे मैच में जल विद्युत टीम ने एसबी-11 को 70 रनों से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी-11 ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर बनाया। उनकी ओर से प्रज्ञा ने 50 रन बनाए। जबकि दिशांत खरे ने 34 रन, सुभम चौहान ने 26 विपिन सुस्ते ने 25 रन, भीम ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सदन -11 की ओर से आरएस ठाकुर ने 2 सफलता हासिल की। जबकि आनन्द, प्रखर, अमन और सुनील मारन ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाए।जवाब में सदन -11 लक्ष्य का पीछा करने उतरी उसके बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सके। उनकी ओर से प्रखर पाण्डे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जबकि संजय राजपूत 25 रन, आनन्द ठाकुर 24 रन और मयंक राज ने 18 रनों की पारी खेली। डीजीपी-11 की ओर से विपिन सुस्ते ने 3 विकेट चटकाए। जबकि शुभम चौहान, कप्तान अन्कुश और विनय वर्मा ने क्रमश: 2-2 विकेट हासिल किए। विपिन सुस्ते मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच में जल विद्युत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्पण (116 रन) के शतक की मदद से 229 रन बनाए। उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के भी उड़ाए। दर्पण ने विभागीय टूर्नामेंट का पहला शतक जमाया। इसके अलावा राहुल ठाकुर ने 35 रन, विपिन पाटीदार ने 34 रन और राहुल ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।एसबी-11 की ओर से रितेश और सुनील शाह ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि रोहित उइके और नरेंद्र यादव ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एसबी-11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बनासकी। उनकी ओर से सचिन त्रिपाठी ने 55रन और विनोद ने सर्वाधिक 42 बनाए। बाद में रोहित उइके 18 रन, और योगेंद्र भट्टी ने 14 रनों का योगदान दिया। जल विद्युत के विवेक पाटीदार ने 4 विकेट लिए। जबकि विपिन पाटीदार और समीर सोनी ने 2-2 विकेट चटकाए। दर्पण को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।.

दर्पण ने रिकॉर्ड छह छक्के जमाए
दर्पण ने अपनी शतकीय पारी में प्रवीण मेशराम के एक ओवर में 38 रन बना डाले। उन्होंने लगातार छह गेंदों में छह गगनचुंबी छक्के जमाए और दो व्हाइट बॉल के सहारे 38 रन बनाए।विभागीय टूर्नामेंट में यह पहली बार है जब किसी ने छह छक्के लगाए हैं। 45 गेंदों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शतक लगाया।दर्पण और विपिन सुस्ते को अम्पायर माजिद और जीतू ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles