28.3 C
New Delhi
Tuesday, March 4, 2025

Arera Premier League क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 ग्रुप में सरदार पटेल हाउस ने चंद्रशेखर आजाद हाउस को एवं वीर सावरकर ने सुभाष चंद्र बोस हाउस को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके पहले मुख्य अतिथि सुशोभन बैनर्जी सीनियर आईपीएस अधिकारी, अरुणेश्वर सिंहदेव, चेयरमैन एसपीजी ग्रुप,गोपाल अवस्थी और अभिषेक सीनियर क्रिकेट प्लेयर ने मैदान पर टीमों से परिचय प्राप्त कर प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया।

ओल्ड चैंपियन मैदान पर खेली जारी प्रतियोगिता में आज पहला मैच आजाद और पटेल हाउस के बीच खेला गया जिसमें आजाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट्स खोकर 102 रन बनाए। युवराज बुंदेला ने 52 और शिवांश अग्रवाल ने 10 रन बनाए। पटेल हाऊस की ओर से विराट रायकवार ने 3 अभयवीर सिंह और हर्षित पांडे ने 2-2 अक्षत खरपटे और अभिमन्यु तोमर ने 1-1 विकेट्स लिए।

जवाब में पटेल हाउस ने 19.3 ओवर्स में 3 विकेट्स के नुकसान पर विजयी लक्ष्य 103 रनों का प्राप्त कर लिया। विवान द्विवेदी ने 32 नाबाद विराट शर्मा ने 23 अनवी श्रीवास्तव ने 14 अनिका खरे ने 12 रन बनाए।

आजाद की ओर से अभिनव श्रीवास ने 1 विकेट्स लिया शेष 2 रन आउट हुऐ।

दूसरा मैच वीर सावरकर और बोस हाउस के बीच खेला गया। बोस ने टास जीत कर बल्लेबाजी की और 72 रन पर ऑल आउट हो गई। वेदांत चौहान ने 18 विराज यादव ने 10 और सचिन यादव ने 9 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में शिवराज विजयवर्गीय ने 4 सार्थक यादव,खुश शर्मा और केतन रेवाड़ीकर ने 1-1 विकेट्स लिए।

सावरकर हाउस ने जरूरी 73 रन 6 विकेट्स के नुकसान पर बना कर जीत प्राप्त की। आदित्य असाटी ने नाबाद 24 और शुभता मालवीय ने 12 रन बनाए।

गेंदबाज़ी मे बोस हाउस की ओर से प्रयाग ने 3 तेजस सिंह और कृष्णा ने 1-1 विकेट्स लिऐ।पहले मैच के मैन ऑफ द मैच विराट रायकवार और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच शिवराज विजयवर्गीय को संजय मिश्रा, एमपी स्केटिंग टीम के कोच और अभय कुमार चतुर्वेदी, सीनियर क्रिकेट प्लेयर ने पुरस्कृत किया। कल अंडर 12 का फाइनल मैच वीर सावरकर और सरदार पटेल हाऊस के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles