नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। इस अहम मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक जमाया। वहीं गेंदबाजी में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए शाहबाज अहमद ने भी कमाल किया और जीत में अहम रोल निभाया। जीत के बाद टीम के हीरो शाहबाज पर हमला हुआ। उनके साथी खिलाड़ियों ने केक के साथ उनपर हमला किया।
मैच के बाद जीत का जश्न मनाते हुए टीम के खिलाड़ी होटल पहुंचे। होटल वालों ने वहां केक का इंतजाम किया हुआ था। टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और गेंदबाज शाहबाज अहमद केक काटने आए। केक काटने के बाद उमरान मलिक ने केक का एक बड़ा हिस्सा काटा और हाथ में लिया।
शाहबाज अहमद अपने साथी के हाथ में केक देखकर थोड़ा डर गए। उन्होंने हंसते हुए कहा कि कोई उनपर केक न लगाए। हालांकि तभी उमरान मलिक ने उनके मुंह पर केक दे मारा। वहीं कुछ और लोगों ने भी शाहबाज के चेहरे पर केक लगाया। उमरान इसके बाद आए और केक से सने शाहबाज को गले से लगा लिया। शाहबाज ने इस केक पार्टी के बाद कहा कि वह खुश हैं कि टीम फाइनल में पहुंच गई है और वह चाहते हैं कि हैदराबाद ही खिताब जीते। शाहबाज अहमद ने अहम मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 5.80 रहा था।
शाहबाज अहमद ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे कप्तान और कोच ने कहा कि कंडीशन के मुताबिक वह मेरा इस्तेमाल करेंगे। मेरा काम था कि मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूं। बल्लेबाजी करते हुए मुझे अंदाजा हुआ कि पिच कैसे काम कर रही है। मुझे खुशी है कि अहम मैच में मुझे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। हम केवल फाइनल जीतने के बाद जश्न मनाएंगे।’