नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली और उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस मैच में शिमरोन हेटमायेर ने चार रन बनाए और आउट होने के बाद मैदान पर कुछा ऐसा किया जिसके कारण उन्हें सजा दी गई है।
हेटमायर पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आयोजकों ने इसकी जानकारी नहीं दी कि हेटमायेर पर जुर्माना क्यों लगाया गया हैं। हालांकि इस बात की बहुत संभावना है कि यह सजा हेटमायर को आउट होने के बाद दिए गए रिएक्शन के कारण मिली है। अभिषेक शर्मा ने 14वें ओवर में उन्हें बोल्ड किया था। विकेट खोने के बाद हेटमायर काफी निराश थ और उन्होंने गुस्से में स्टम्प पर लात मारने की कोशिश की थी।
आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ हेटमायर ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध किया है । उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम बिखर गई। ध्रुव जुरेल ने हाअर्धशतक जड़ा लेकिन उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिला। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 139 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे स्पिनर शाहबाज अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहबाज ने तीन विकेट लिए।