नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेला जाना है. आगामी वर्ल्ड कप में सह-मेजबान यूएसए पर भी सबकी निगाहें होंगी. यूएसए की टीम काफी शानदार फॉर्म में है और उसने बांग्लादेश जैसी तगड़ी टीम को को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर अपने इरादे जता दिए हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम भारत के ही ग्रुप में है. उस ग्रुप में भारत और यूएसए के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी है. यूएसए को भारतीय टीम कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. भारतीय टीम को यूएसए से कड़ी टक्कर मिल सकती है. अमेरिकी टीम में कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 अमेरिकी खिलाड़ियों के बारे में जिनसे रोहित ब्रिगेड को सावधान रहना होगा
सौरभ नेत्रवलकर: 32 साल के सौरभ नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं.
नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हालांकि ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद सौरभ ने USA का रुख किया. फिर सौरभ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं. नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान सौरभ नेत्रवलकर ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट लिए.
कोरी एंडरसन: कोरी एंडरसन का शुमार एक वक्त न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता था. लेकिन अब वो अमेरिकी टीम के लिए खेल रहे हैं. एंडरसन ने पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मुकाबले के जरिए यूएसए टीम के लिए डेब्यू किया था. एंडरसन एक वक्त वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे. 1 जनवरी 2014 को एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.
इसके साथ ही उन्होंने शाहिद आफरीदी का 37 गेंदों में बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला था. हालांकि बाद में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़कर एंडरसन को भी पछाड़ दिया. कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 683, ओडीआई में 1109 और टी20 इंटरनेशनल में 485 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 90 विकेट लिए.
हरमीत सिंह: 7 सितंबर 1992 को मुंबई में जन्मे हरमीत सिंह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हैं. हरमीत ने यूएसए के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 81 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट लिए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने जब पहली बार उनके एक्शन को देखा तो उन्होंने हरमीत की तुलना अपने समकालीन स्पिन दिग्गज बिशन बेदी से की थी. 19 साल की उम्र तक हरमीत ने दो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लिया था.
साल 2010 में वह काफी महंगे साबित हुए, इसके दो साल बाद उन्होंने 3.02 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. महत्वपूर्ण बात यह रही कि है 2012 में जब भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता तो उस दौरान उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की थी. हरमीत घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेले थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2009 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया था. वहीं वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से साल 2013 में खेले थे.
अली खान: पाकिस्तान में पैदा हुए अली खान ने अमेरिका की ओर से 15 वनडे और 8 टी20 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 33 और टी20 इंटरनेशनल में 9 विकेट हासिल किए. 33 साल के अली खान ने साल 2019 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था. अली खान 140kph से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह अक्सर स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं. उन्हें बेहतरीन यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है. अली खान आईपीएल (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी हिस्सा रह चुके हैं.
स्टीवन टेलर: 30 साल के स्टीवन टेलर का शुमार यूएसए के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. टेलर बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के उपयोगी गेंदबाज भी हैं. टेलर ने यूएसए के लिए 45 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में टेलर ने 1192 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 37 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में टेलर के नाम पर 742 रन और 11 विकेट दर्ज हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस