भोपाल: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अंडर 14 एज ग्रुप के फाइनल मैच मे सत्यमेव जयते ने जयहिंद हाउस को 108 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम की शानवी मंडलोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जारी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज सत्यमेव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 219 रन बनाए। हर्षित पांडे ने 40 आदित्य श्रीधर ने 29,शानवी मंडलोई ने 22 और आस्तिक श्रीवास्तव ने 14 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी मे विराज चतुर्वेदी, सार्थक यादव, वैभव मारन ने 2-2 व नीर यादव, युग चौहान, यश चौधरी और दिशांत पाटीदार ने 1-1 विकेट्स लिए।
जवाब में जयहिंद हाउस 33 ओवरों में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। यश चौरसिया ने 22,वेदान्त अग्रवाल और युग चौहान ने 10-10 रनों का योगदान दिया। सत्यमेव की ओर से शानवी मंडलोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट्स चटकाए। केतन रेवाड़ीकर ने 4 विकेट्स लिए।
श्रीमती रुबिका दीवान भोपाल जिला खेल अधिकारी और आज की मानसी पत्रिका की श्रीमती सलोनी चतुर्वेदी ने शानवी मंडलोई को प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।