31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले की आशंका, ICC ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। इससे पहले एक बेहद चौकन्ना कर देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले की आशंका है। यही वजह है कि न्यूयॉर्क की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी है। हालांकि, अधिकारियों को अब तक कथित खतरे का समर्थन करने के लिए कोई मजबूत सबूत नहीं मिले हैं। अब इस संबंध में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मजबूत होगी सुरक्षा
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आईसीसी के हवाले से लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में सुरक्षा ‘मजबूत’ होगी। जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘कार्यक्रम में सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। आईसीसी ने कहा, ‘हम अपने मेजबान देशों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक परिदृश्य की निरंतर निगरानी और मूल्यांकन करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने को लेकर उचित योजनाएं मौजूद हैं।’ इससे पहले 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आतंकी खतरे की रिपोर्ट के बाद न्यूयॉर्क के गर्वनर के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

इस समय तक सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।’ मैनहट्टन से लगभग 25 मील पूर्व में स्थित आइजनहावर पार्क स्टेडियम पर 3 जून से 12 जून तक टी20 विश्व कप 2024 के 8 मैच खेले जाने हैं। इसमें हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल है।

न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने संकेत दिया कि उनका प्रशासन इन खेलों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए महीनों से कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने न्यूयॉर्क प्रांत की पुलिस को भी उच्च सुरक्षा उपायों में शामिल होने का निर्देश दिया है, जिसमें कानून प्रवर्तन की उपस्थिति, उन्नत निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है। सार्वजनिक सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि क्रिकेट विश्व कप एक सुरक्षित वातावरण में हो और प्रशंसक इसका आनंद उठाएं।’

भारत को न्यूयॉर्क में खेलने हैं 4 मैच
भारत न्यूयॉर्क में चार मैच खेलेगा। उसका पहला मैच कनाडा (5 जून) के खिलाफ, फिर पाकिस्तान के साथ मैच होगा। 12 जून को भारत और यूएसए के बीच मैच होना है। भारत को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलना है। भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मंगलवार 28 मई को अमेरिका पहुंच गए और उन्होंने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

विराट कोहली का अभी टीम से जुड़ना बाकी है। इस महीने की शुरुआत में ICC और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आश्वासन दिया था कि वे प्रशंसकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिकी क्रिकेट संघ और क्रिकेट वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles